महाराष्ट्र में कोरोना के 18 मामले सामने आने के साथ ही इसका भय सिर चढ़कर बोलने लगा है। सामाजिक व्यवहार से लेकर कामकाज एवं व्यापार तक में इस भय का साया नजर आ रहा है।
महाराष्ट्र सरकार एक दिन पहले ही सिनेमाहाल, स्वीमिंग पूल, जिम एवं नाट्यगृह अगले 14 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को उनके घरों से ही काम लेने की सलाह दी है। मुंबई में लोकल ट्रेन ही यहां आवागमन का मुख्य साधन है। करीब 75 लाख लोग रोज इन ट्रेनों से यात्रा करते हैं। सुबह और शाम कार्यालयीन अवधि में तो इन ट्रेनों में तिल रखने की भी जगह नहीं रहती। इसलिए मुख्यमंत्री ठाकरे ने इसे जरूरी सेवा मानते हुए इस पर रोक तो नहीं लगाई है, लेकिन लोगों को अत्यावश्यक कार्य होने पर ही लोकल ट्रेनों एवं बेस्ट की बसों में यात्रा करने की सलाह दी है।