धारावी में तीसरा केस, 35 वर्षीय संक्रमित डॉक्‍टर का पूरा परिवार क्वारंटाइन

मुंबई के धारावी में शुक्रवार को एक और कोरोना पॅजिटिव मामले की पुष्टि हुई। 35 वर्षीय एक डाक्‍टर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। डाक्‍टर के परिवार को क्‍वारंटाइन में रखा गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) संक्रमित डाक्‍टर के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है। धारावी में जहां ये डाक्‍टर रहता था उसे सील कर दिया गया है।