केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को खून (ब्लड) की जांच के जरिये बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस टेस्ट कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि त्वरित जांच के लिए राज्य सरकार स्वैब की जगह खून के नमूनों की जांच करेगी जिसके जरिये पांच मिनट में ही यह पता चल सकता है कि व्यक्ति में कोविड-19 के लिए एंटी-बॉडीज विकसित हुए हैं अथवा नहीं। केंद्र सरकार ने पहले महाराष्ट्र को बड़े पैमाने पर टेस्ट करने की अनुमति नहीं दी थी। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राजेश टोपे और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख भी शामिल हुए।
महाराष्ट्र को केंद्र सरकार से मिली बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस टेस्ट करने की मंजूरी, देश में मिले सबसे ज्यादा केस